The Kapil Sharma Show फिर से वापस आ रहा है

कपिल शर्मा ने अपने मीडिया हैंडल पर यह जानकारी साझा की है, की नया  सीजन(The Kapil Sharma Show) नए रूप के साथ नए अवतार में फिर से वापस आ रहा  है  

अर्चना पूरन सिंह इस नए सीजन में भी गेस्ट जज के रूप में वापसी करेगी या नहीं इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है | 

नए सीजन पर एक अपडेट साझा करने  के लिए उन्होंने अपने प्रोमो शूट में एक वीडियो साझा किया है। 

उस वीडियो में अर्चना पूरन सिंह ने अपने शो के नए सीजन के सेट की एक झलक दिखाई और तुरंत ही कैमरा दूसरी तरफ घुमा लिया | 

द कपिल शर्मा शो का नए सीजन सितंबर में वापस आ जाएगा और इस शो के नए सीजन के शुरुआत 3 सितंबर से सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला है ।