Central Vista Project :
8 सितंबर को होगा उद्धघाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (Central Vista Avenue) का उद्घाटन करेंगे.
यह प्रोजेक्ट
(Central Vista Project)
फरवरी 2021 में शुरू हुआ था और अब सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (Central Vista Avenua) प्रोजेक्ट पूरा हो गया हैं
इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन
तक राजपथ के दोनों तरफ के क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा (Central Vista) कहते हैं.
दिल्ली में पर्यटकों के लिए सबसे प्रिय जगह
इंडिया गेट
नए अवतार में लोगों को वापस मिलने वाला है.
इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक जाने वाले मार्ग जिसे अभी राजपथ के नाम से जाना जाता है उसका भी नाम बदल कर “
कर्तव्यपथ
” किया जा रहा है.
Central Vista Project
PM Shri School Yojana