Bhool Bhulaiyaa 2
मूवी लेटेस्ट

Bhool Bhulaiyaa 2 OTT रिलीज़ | 2022

Bhool Bhulaiyaa 2 OTT प्लेटफार्म पर देखकर आप भी अपने Sunday को मजेदार बना सकते है, कार्तिक आर्यन का किरदार देखकर आएगा आपको मजा |

Bhool Bhulaiyaa 2, जिसमे मुख्य किरदार कार्तिक आर्यन का है, यह फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर हड़कंप मचा रही है। 20 मई को Bhool Bhulaiyaa फिल्म रीलीज हुई और देखते ही देखते, लोग इस फिल्म के दीवाने हो गए यही वजह है की आज भी थिएटर से यह फिल्म नही हट रही है। कई सारे लोगो को थिएटर की टिकट भी नही मिल रही है|

यही वजह है की अब फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर दिया गया है जिससे इस फिल्म का आनंद सभी दर्शक ले सके। लोगो को कार्तिक और कियारा की जोड़ी भी बहुत पसंद आ रही है और वही पर Bhool Bhulaiyaa की बात करें तो अब लोग उसको भुला रहे है जो की यह दर्शाती है की Bhool Bhulaiyaa 2 एक शानदार फिल्म है।

किस प्लेटफार्म पर हुई है bhool Bhulaiyaa 2 release

कई सारे लोग इस फिल्म को देखना चाहते थे लेकिन वह बड़े परदे पर इसको नही देख सके उनके लिए यह फिल्म OTT Platform जिसका नाम Netflix है इस और आज रीलीज कर दी गई है। इस बात की जानकारी Netflix के इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट के द्वारा दी गई है जिसमे Netflix ने Bhool Bhulaiyaa का एक पोस्टर शेयर करते हुए ये जानकारी दी है।

और अब यह कन्फर्म भी है की आप इस फिल्म को देखने के लिए Netflix की सहायता ले सकते हो और जिन लोगो ने अभी तक बड़े परदे पर यह फिल्म नही देखी है वह भी अब इस फिल्म का मजा उठा पाएंगे और अपने Sunday को एक मजेदार संडे बना पाएंगे।

इस फिल्म ने अभी तक कितनी की है कमाई !

Bhool Bhulaiyaa 2

आपको बता दूं की कार्तिक आर्यन की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 ने अब तक 176 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म की आए हुए 4 हफ्ते बीत चुके है फिर भी इस फिल्म के दर्शक खत्म नही हो रहे है आज भी थिएटर पर इस फिल्म का जलवा कायम है, जहां पर कार्तिक और कियारा ने अपने अच्छे किरदार की छाप छोड़ी है | वही पर राजपाल और तब्बू ने भी एक अच्छी कलाकारी का परिचय दिया है।

अधिक पढ़े: Charlie 777 Review in Hindi

कार्तिक आर्यन हुए खुश !

2017 में आई अक्षय कुमार की फिल्म Bhool Bhulaiyaa ने सभी को बहुत प्रभावित किया था और इस बार कार्तिक आर्यन को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी और कार्तिक आर्यन ने अपने अच्छे कलाकार का परिचय देते हुए सभी को फिर से प्रभावित किया है जो की इस फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छी बात है।

किस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई है फिल्म रीलीज ?

Netflix

Bhool Bhulaiyaa में मुख्य किरदार किसका है ?

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी

इस फिल्म की अब तक कितनी कमाई हुई?

लगभग 176 करोड़ से ज्यादा

यह फिल्म कब हुई थी रीलीज ?

20 मई 2022

Netflix पर कब होगी फिल्म रिलीज ?

19 जून 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *